झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, अब 19 को होगी सुनवाई
रांचीः झारखंड तैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मंगलवार को भी उन्हें जमानत नहीं मिली। जेल में सजा काट रही पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में सुनवाई तय थी. अदालत में ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया. इसके बाद ईडी कोर्ट की ओर से 19 जुलाई को सुनवाई की अगली तिथि तय की गयी. बताते चलें पूजा सिंघल ने 27 जून को अपने अधिवक्ता के माध्यम से ईडी के स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. ईडी की तरफ से पूजा सिंघल समेत सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. दाखिल चार्जशीट में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं. मंगलवार को कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है

