निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत,28 को होगी फिर से पेशी
रांची : मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है.28 सितंबर को फिर से होगी पेशी. विशेष न्यायालय में इस अधिकारी पूजा सिंघल के अलावा चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह और राम विनोद सिन्हा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम पेशी हुई. अब सभी की पेशी 28 सितंबर को होगी. पूजा सिंघल पिछले 26 मई से न्यायिक हिरासत में हैं.

