ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले सूरज तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा पास की
उत्तर प्रदेश,मैनपुरी के सूरज तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की, जिन्होंने 2017 में गाजियाबाद के दादरी में एक ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों पैरों के साथ-साथ अपने दाहिने हाथ और बाएं हाथ की दो अंगुलियों को खो दिया था।
सूरज के पिता ने बताया, “घटना के बाद भी उसका मन कभी छोटा नहीं हुआ..वह हमेशा कहता था कि आप लोग घबराए मत। सूरज जैसा बेटा हर घर में पैदा हो।”
सूरज की मां “उसके हौसले बुलंद थे, घटना के बाद भी उसने कभी हिम्मत नहीं हारी बल्कि उसने हमें ही हौसला दिलाया कि आप चिंता मत करिए मैं बहुत पैसा कमाऊंगा।”

