मंत्री बन्ना गुप्ता के मामले में बेहतर टिप्पणी भाजपा विधायक सीपी सिंह ही कर सकते हैं :सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: महिला के साथ डर्टी वीडियो चैट में फंसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मामले पर जब मीडिया ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से पूछा तो वह झल्ला उठे और कहा इसपर बेहतर टिप्पणी भाजपा विधायक सीपी सिंह ही दे सकते हैं।मंगलवार को वे प्रदेश झामुमो कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्मार्ट फोन एक वेपन जैसा हो गया है,कब किसके लिए यह खतरा बन जायेगा यह सामने वाले को भी पता नहीं चल पाएगा।इसके जद में सबको आना है।
उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता मामले में कांग्रेस क्या एक्शन लेती है उसे देखने के बाद ही झामुमो इसपर कोई टिप्पणी या कार्रवाई कर सकता है।मैं कांग्रेस का प्रवक्ता नहीं हूं। उनका फैसला आने दीजिए उसके बाद देखेंगे। इसके अलावा उस मामले में जांच एजेंसी काम कर रही है।
उसके बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल और चरित्र क्या है,यदि बोलना शुरू करेंगे तो कान फट जायेगा।

