2019 के चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद से ही भाजपा हो गई है व्याकुल : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद से ही भाजपा व्याकुल हो गई है। अमित शाह के आगमन की पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला। यह पहली बार हमने सुना है। वे रविवार को झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगता है झारखंड में जल्द ही चुनाव आने वाला है। यही वजह है कि लगातार अमित शाह का दौरा राज्य में हो रहा है।
पिछले एक साल से ईडी, सीबीआई, आईटी समेत कई जांच एजेंसियों का नाम तेजी से सुना जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है।
अडानी प्रकरण मामले पर सुप्रीम कोर्ट को जांच करनी चाहिए। अडानी प्रकरण को लेकर जेएमम आंदोलन करेगी। उन्होंने ईडी को गुजरात और मुंबई जाने की सलाह दी।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबा मंदिर में अमित शाह के दौरे से 3 घंटे पहले ताला लगा दिया गया। जिससे आम भक्त परेशान रहे।
उन्होंने कहा कि धनबाद जेएमएम के कार्यक्रम में जितनी भीड़ थी उसकी एक चौथाई भी अमित शाह के कार्यक्रम में नहीं था। जबकि, बंगाल, बिहार उड़ीसा से लोग लाए गए थे।

