उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक,दिए दिशा निर्देश

खूंटी: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया गया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश दिए गए।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भूमि सुधार, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, विद्युत, समाज कल्याण, पशुपालन आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उचित संचालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके तहत क्रियान्वित गतिविधियों का उचित पर्यवेक्षण करते हुए कार्य करें।
आगामी 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। सभी लोक-कल्याकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदन जमा करने एवं उनका निष्पादन करने को लेकर विशेषरूप से कार्य किए जाय। आगे उन्होंने प्रचार-प्रसार के अलावा जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुको को योजना से लाभान्वित करने व योजनाओं से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने संबंधित क्षेत्र में संचालित योजनाओं का पूर्ण अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पंचायत भवनों की आवश्यकता के अनुसार मरम्मती कराई जाय। उन्होंने पंचायत भवनों के सुदृढ़ीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से ई विद्यावाहिनी की जांच करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोल्ड स्टोरेज को क्रियाशील किया जाय।

इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण विभाग के अंतर्गत बच्चों का खाता खोलने, छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, पीडी जेनरेशन, जॉब कार्ड, आवास प्लस, बिरसा हरित ग्राम योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि भू अर्जन से संबंधित मामलों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाय।

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बीएलबीसी की बैठक कर बैंकों को ब्रांचवार लक्ष्य निर्धारित करें एवं उसकी समीक्षा करें। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभ का वितरण करने एवं प्रत्येक पंचायत से लाभुकों का चयन किए जाने का निर्देश दिया।

पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान, बिरसा आवास एवं वन अधिकार समिति के गठन की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्री मैट्रिक के बच्चों के आने वाले आवेदन के आलोक में शत प्रतिशत बच्चों के बीच छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया, साथ ही कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशन से संबंधित आवेदनों को जांचोंपरांत स्वीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी पात्र लाभुकों को पेंशन का भुगतान स-समय करना सुनिश्चित करें।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपयुक्त ने पोषाहार वितरण की जानकारी लिया। उपायुक्त ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय समेत अन्य योजना का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सभी सेविकाओं की रिक्त नियुक्ति पूर्ण करने एवं संबंधित विज्ञापन प्रकाशन के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कन्यादान योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली गई तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किशोरियों की संख्या को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *