खूंटी में बंद समर्थकों ने होटल का सारा सामान सड़क पर फेंका,किया प्रदर्शन
खूंटी: भारत बंद के दौरान बुधवार को बंद समर्थकों ने उपर चौक पर एक होटल में घुसकर तोड़फोड़ किया। साथ होटल में खाने पीने के सभी समानों को सड़क पर फेंक दिया। बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। होटल के गरीब दुकानदार ने बताया कि हमलोग दुकान बंद करने ही जा रहे थे। इतने में काफी संख्या में आए बंद समर्थकों ने दुकान का सारा सामान सड़क पर फेकने लगे।मैने उन्हे कई बार विनती भी किया।लेकिन वे लोग मेरी एक नहीं सुनी,हजारों का नुकसान कर दिया। इसकी भरपाई कौन करेगा। जिला प्रशासन से ऐसे गुंडा तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

