मुंडन संस्कार में विनोवा भावे उपाध्यक्ष की पुत्री प्रियांशी को आशीर्वाद देने पहुंचीं सुनिता चौधरी
रजरप्पा :आजसू के विनोवा भावे उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज की पुत्री प्रियांशी भारद्वाज का का मुंडन संस्कार का समारोह बुधवार को रजरप्पा में किया गया।बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ समाजसेवी सुनिता चौधरी वा विशिष्ठ अतिथि गोपाल चौधरी एवं पवन शर्मा शामिल हुवे।मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रियांशी भारद्वाज के सुख ,समृद्धि,उत्तम स्वास्थ्य, सुखमय जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्नेह भरा आशीर्वाद देकर दिन दुंनी रात चौगुनी तररकी करे इसकी कामना की।मौके पर देवांति देवी ,सुबीन तिवारी,राजू गिरी,छोटू भारद्वाज ,सुमित ,मंटू कुमार ,संतोष नायक,उमेश केवट सहित कई लोग शामिल हुवे थे।

