भाजपा नहीं, लालू के एजेंडे पर काम कर रहे हैं सुधाकर सिंह : सुशील मोदी
पटना :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भाजपा नहीं, लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही पूरी निष्ठा से काम करते हुए नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे हैं।
मोदी ने कहा कि नीतीश-लालू डील का मुख्य एजेंडा इसी साल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, जबकि नीतीश कुमार इससे मुकरते हुए राजकुमार की ताजपोशी को 2025 तक टालना चाहते हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह तीन महीने से मुख्यमंत्री की लगातार आलोचना कर रहे हैं, फिर भी राजद ने नोटिस जारी करने के अलावा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। जबकि सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने में खुद तेजस्वी यादव सक्षम हैं, लेकिन इसे टालने के लिए कभी लालू प्रसाद के सिंगापुर में होने और कभी अब्दुल बारी सिद्दिकी की सेहत का तो बस बहाना बनाया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह राजद विधायकों की भावनाएं व्यक्त करते हुए तेजस्वी को सीएम बनाने की तिथि घोषित कराना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने तेजस्वी को गद्दी सौंपने की घोषणा तो की लेकिन तारीख नहीं बताई, इसीलिए सुधाकर सिंह के जरिये दबाव बनाया जा रहा है।

