सुदेश महतो ने बच्चों के साथ मनाई ईद
रांची। पूर्व उपमुख्यमंत्री–सह–आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने छोटे–छोटे बच्चों के साथ ईद मनाई। उन्होंने राज्यवासियों को भी ईद की बधाई दी है। श्री महतो आज आजसू के केंद्रीय सदस्य मो. मोहसिन खान के बरियातू बस्ती स्थित आवास पर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने मो. खान के परिजनों के साथ साथ बस्ती निवासियों से भी मुलाकात कर बधाई दी तथा बच्चों के साथ ईद की खुशियां बांटी। इसके बाद श्री महतो ने जोन्हा में मो. बबलू के निवास पर पहुंचकर सभी को “ईद उल फितर” की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूरे प्रदेश में सौहार्द, भाईचारा, और अमन-चैन का माहौल बनाए रखने की अपील भी की।

