गोला/रजरप्पा रोड आदिवासी आवासीय विद्यालय के पास हुआ जलमग्न

गोला: बंगाल की खाड़ी से उठे कम दबाव के कारण आई तुफान के कारण पिछले 36 घंटे से बंगाल, उड़ीसा और झारखंड में मुसलाधार बारिश , कभी रुक रुककर तथा तेज गति से चल रही आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । इसका प्रमाण गोला से शक्तिपीठ रजरप्पा जाने वाली सड़क, आदिवासी आवासीय विद्यालय के पास पूर्णतया जलमग्न हो गई है देखने को मिल रहा है।
आवागमन कर रहे चार चक्का वाहनों, दो चक्का वाहनों तथा पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस स्थान से गोला प्रखंड सह् अंचल कार्यालय महज 25-30 मीटर की दूरी पर है । यहाँ यह कहावत पूरी तरह से चरितार्थ होती है “चिराग तले अँधेरा” । सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण इस तरह की नारकीय स्थिति पैदा हुई ।
ज्ञातव्य हो की इस आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति के छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं। विद्यालय प्रबंधन को भी इस तरह की स्थिति को संज्ञान में लेनी चाहिए। लगभग सारे प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों यथा जिला पार्षद, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों, वार्ड सदस्यों का प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रखंड सह् अंचल कार्यालय आना जाना लगा रहता है फिर भी स्थिति इतनी दयनीय है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का क्या हाल होगा तथा इसे देखने वाला कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *