सिंहभूम लोकसभा से सुभद्रा सिंकु एक योग्य एवं इमानदार प्रत्याशी : सुनील साहू

जमशेदपुर: लोकहित अधिकार पार्टी पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साह की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव शशिकांत ठाकुर के संचालन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।
मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है। सामाजिक न्याय , देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। सुभद्रा सिंकु पार्टी के घोषित लोकसभा प्रत्याशी हैं , जो योग्य एवं इमानदार हैं ।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी ।लोकहित अधिकार पार्टी सिंहभूम लोकसभा के उम्मीदवार सुभद्रा सिंकु ने कहा कि मैं सिंहभूम की धरती पुत्री होने के नाते यहां की समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ ! चुनाव जीतने के बाद एक एक समस्याओं के समाधान हेतू पूरी ताकत लगा दूँगी।
मौके पर कुमारडुंगी प्रखण्ड अध्यक्ष सोबन पिंगुवा , रोहित बिरुवा , राजेंद्र जायसवाल , मंजित गोप , बुद्धुराम विरुवा , सुखिन बिरुवा , लक्ष्मी कालुंडिया , अनिता कालुंडिया , सोमवारी पूर्ति , सीता गोप , जीमा गोप , गणेशचंद्र बिरुवा , राजेंद्र सिंकु , सालेन दास , जयनेंद्र गागराई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *