महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
खूंटी : श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर,मुरहू में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक से सकलदीप भगत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां डॉ भीमराव ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पध्दति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया।। साथ ही साथ उन्होंने मानवाधिकार जैसे दलितों एवं दलित आदिवासियों के मंदिर प्रवेश, पानी पीने, छुआछूत, जातिपाति, ऊॅच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए मनुस्मृति दहन , महाड सत्याग्रह जैसे कई आंदोलन चलाये। मरणोपरांत 1990 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी जीवनी को खुद पर आत्मसात करने की बात कही। मौके पर सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे।