मैट्रिक की परीक्षा में श्योर सक्सेस मुरहु के छात्र- छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
खूंटी : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू के ग्रामीण छात्र छात्राओं का प्रदर्शन इस वर्ष भी शानदार रहा। सबसे अच्छी बात रही कोचिंग के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। कोचिंग की सुप्रिया कुमारी ने453 (90.60 %)अंक अर्जित कर कोचिंग टॉपर होने का गौरव हासिल किया। साथ हीआसमा परवीन ने 433(86•6%) , आरजू परवीन 427(85•4%) बसंत महतो 414(82•8%) आसना परवीन खान412(82•4%) टॉप फाइव में शामिल रहे। साथ ही पिहु कुमारी( 79%) सूरज कुमार (78.20%)सिमरन नाज(76.20% )प्रियंका कुमारी (75.6%) एवं वरीसा प्रवीण(72•40%) का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। सभी छात्र छात्राओं को कोचिंग परिसर में सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करने का सदैव प्रयास करें उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी जीवन में ज्यादा सफल रहते हैं इसलिए वैसे विद्यार्थी जिन्होंने कम अंक अर्जित किया है वे तनाव मुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रसर रहें। इस वर्ष 78 छात्र-छात्राएं मैट्रिक के परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने सफलता पाई ज्ञात हो अधिकतर छात्र छात्राएं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से संस्थान में मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी करते हैं। सभी छात्र छात्राओं की सफलता पर खूंटी के पूर्व एसपी आशुतोष शेखर, पूर्व एसडीपीओ कुलदीप कुमार एवं रणवीर सिंह, वर्तमान एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा ,शिक्षिका रागिनी अंजलि ,प्रियंका के साथ साथ गांव के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।