संत जेवियर कॉलेज की छात्राओं ने दिखाया दम, जीते तीन मेडल
रांचीः संत ज़ेवियर कॉलेज रांची के तीन छत्राओं ने रांची में आयोजित झारखण्ड राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतोयोगिता 2022 में भाग लेकर मेडल जीता है. मैडल जितने वाले छात्राओं में सोनल तिर्की, रुकसार खानम और नंदिनी राहा शामिल है. सोनल तिर्की को 76 किलो श्रेणी में स्वर्ण पदक मिला है. उसने 252 किलो वजन उठा कर ये पदक जीता. रुक्सार खानाम ने इसी श्रेणी में 192 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया जबकि नंदिनी रहा ने 69 किलो श्रेणी में 182 किलो वजन उठाकर काँस्य पदक जीता है. कॉलेज के कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर डॉ अनिर्बान गुप्ता ने भी 85 किलो मास्टर II श्रेणी में भाग लेकर रजत पदक जीता है. उन्होंने 285 किलो वजन उठाकर ये पदक जीता।
झारखण्ड राज्य पॉवरलिफ्टिंग २०२२ प्रतियोगिता गुरु नानक स्कूल रांची में जुलाई 24 को संपन्न हुआ था. संत ज़ेवियर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नाबोर लकड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए ये जानकारी दिया

