कला क्राफ्ट एवम विज्ञान प्रदर्शनी में सत साई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया मॉडल का प्रदर्शन

रामगढ़: सत साई पब्लिक स्कूल ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी एवम आर्ट एण्ड क्राफ्ट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्कार इंटरनेशनल ग्रुप के ओनर रितेश केसरी, श्रेया गुप्ता (संस्कार इंटरनेशनल ग्रुप की डायरेक्टर) संजय प्रभाकर , झलकू रजक, विशवनाथ प्रसाद अग्रवाल ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूलों में निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी एवम आर्ट क्राफ्ट का कार्यक्रम प्रतिवर्ष होनी चाहिए। संजय प्रभाकर ने कहा कि ग्रामीणांचल में शिक्षा की जो अलख जगाई हैं, वह काबिले तारीफ़ हैं। प्रदर्शनी में
छात्रों ने जो हुनर दिखाया है वह इनके उज्वल भविष्य को दर्शाता है। आर्ट एवम क्राफ्ट के तहत बच्चों ने कई तरह के स्टॉल लगाए जो काफी आकर्षक थे, जिसमें शामिल थे राम मंदिर, मोर, पूजा की थाल, ढोल, कैरी बैग, गोकुलधाम सोसायटी, विद्यालय का मॉडल, फोटो फ्रेम, डिजाइन, बोतल, वॉल हैंगर । तथा साइंस प्रदर्शनी के तहत बच्चों ने G20 , पवन चक्की, हृदय के कार्य, चंद्रयान 3 , रॉकेल , एसिड रेन के प्रभाव , हरित घर प्रभाव तथा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए थे।
विद्यालय के सचिव महोदय प्रो. विजय प्रभाकर, प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश कसेरा, उप प्रशासनिक अधिकारी झुनको कुमारी, प्राचार्या जूही कुमारी , उपप्राचार्य आदित्य भारती विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं छात्र – छात्राओं एवम अभिभावकों की उपस्तिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *