जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी का छात्रों ने लगाया आरोप
रांची: मंगलवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष छात्र संगठन व छात्रों का जुटान हुआ। छात्रों ने जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया। साथ ही परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया। उन्होंने आरोप लागते हुए कहा कि रांची, धनबाद समेत कई परीक्षा केंद्र में बाहर के छात्रों को पहले ही अंसर सीट मिल गया था। अब परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन करेंगे। छात्र संगठन ने बताया कि कल तीन बजे से हजारीबाग से आंदोलन आक्रोश मार्च शुरू होगा। उन्होंने परीक्षा रद्द नहीं होने पर रांची में भी बड़ा आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जेएसएससी कार्यलय का घेराव किया जायेगा।

