अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर संत जेवियर्स कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
संत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं पुराने कपड़ों से थैलिया बनाकर वितरण किया गया।
सेंत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्रीय कैडेट कोर के 1/3 कंपनी के छात्रों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं पुराने कपड़ों से थैलिया बनाकर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाना था एवं नुक्कड़ के माध्यम से पेड़ों की रक्षा एवं वृक्ष का महत्व के बारे में बताना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी की एनओ कैप्टन डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल डॉ फादर अजय अरुण मींज, डॉक्टर मार्कस बारला, साकेत कुमार, कृष्णा कुमार यादव, निखिल राज, प्रभात रंजन, राहुल राणा, ऋषभ कुमार, सोनम खलखो, अनुजा कुजुर, निकिता टोपनो एवं अन्य कैरेट मौजूद थे।