दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा में पथराव,कई गाड़ियां आग के हवाले
दिल्ली: हनुमान जयंती पर शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गुजर रही शोभायात्रा में पथराव की घटना हुई। इस घटना में आम लोगों सहित कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना हे। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है। इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई। यहां हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों में हंगामा हुआ। इस दौरान पथराव भी किया गया। घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस दौरान कई गाड़ियों को निशाना बनाया गया। उसमें तोड़फोड़ भी की गई है।
पथराव में घायल हुए लोगों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
वहीं घटना के बाद पूरी दिल्ली में अलर्ट कर दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल से बात की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा स्थिति सामान्य करने में हमारी पूरी फोर्स जुट गई है। उपद्रवी जो भी हो,उसे छोड़ा नहीं जायेगा।

