अवैध बालू खनन रोकने के लिए गई छापेमारी टीम पर पथराव,
गिरिडीहः गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरुआ बेन्ड्रो सकरी नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए गई छापामारी टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही चार ट्रैक्टर जब्त भी कर लिया। अवैध बालू खनन की शिकायत पर बुधवार को डीएमओ सतीश नायक और एएसपी हरीश बिन जामा के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स बुधवार की सुबह छापेमारी के लिए गई थी। गिरफ्तार लोगों में राजकुमार यादव, होरिल यादव ,अशोक कुमार , राम कुमार यादव ,अजय कुमार सिंह और गंगा प्रसाद यादव शामिल हैं। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

