बीजेपी सांसद निशिकांत का हड़कंप मचाने वाला ट्वीट, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की
रांचीः निलंबिलत आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में बीजेपी सांसद हर दिन हड़कंप मचाने वाले ट्वीट से खलबली मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। मास्टर स्ट्रोक से सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है। अब निशिकांत दूबे में एक और ट्वीट कर कहा है कि प्रेम प्रकाश ने अपने शातिराना दांव पेंच का पूजा सिंघल जी के यहाँ @dir_ed के छापे के बाद पूरा उपयोग किया ,सभी दलालों के,सेटरों के,लाभान्वित व्यापारियों के,भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की ।सब कुछ बेकार गया,उल्टा ? फिर दूसरे ट्वीट में कहा है कि चौधरी जी के मोबाइल का सब डीटेल लैब ने निकाल लिया है,मैं किश्त में बताउँगा,नहीं तो झारखंड माल मुद्रा पार्टी कहेगी कि पहले क्यों बताए ? पहले पत्रकार,फिर मेरा वार,होगा ख़त्म झारखंड का भ्रष्टाचार। फिर ट्वीट कर कहा कि जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने अमित अग्रवाल, विनोद सिंह व प्रेम प्रकाश के परिवार को बुलाने का फैसला किया है। ईडी की कड़ी कार्रवाई और विशेषज्ञता के आगे सब कुछ बेकार गया, उल्टा यह दांव उनपर भारी पड़ गया। प्रेम प्रकाश के रूप में इनका ऐसा नस पकड़ में आया है कि भ्रष्टाचार का इलाज इसी से हो जाए। विधानसभा में सत्ता पक्ष के सारे कुर्सी खाली होना तय है। भाजपा सांसद ने कहा कि हर विभाग में दलाली, हर जगह भ्रष्टाचार करने वाली झारखंड सरकार का काला चिट्ठा अब सामने आ चुका है। एक दिन ये पूरा कुनबा अंदर जाएगा।

