राज्य सरकार गंभीर अपराधिक मामलों में संलग्न गौ तस्करों एवं गौ मांस के कारोबारियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करे : प्रिया मुंडा

खूंटी : तोरपा के रोड़ो गांव में गौ तस्कर को गिरफ्तार करने गई थाना प्रभारी पर जिला पुलिस की कार्रवाई को सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मुंडा ने कड़ी निन्दा की है। साथ राज्य सरकार से गौ तस्करों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यहां प्रतिबंधित मांस का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर ही कार्रवाई की जा रही है। झारखंड राज्य की वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन हत्याएं हो रही है। बेटियों को जलाया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। धर्मांतरण चरम पर है और गौहत्या, गौ तस्करी चल रही है ।राज्य सरकार अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है। राज्य की ऐसी विषम स्थिति में अगर खूंटी पुलिस प्रशासन दागी अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई करती है तो उनको षड्यंत्र के तहत फंसा दिया जा रहा है और तो और राज्य के कुछ निलंबित सत्ताधारी विधायक गौतस्करों एवं गौ मांस का अवैध कारोबार करने वाले के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं ।पुलिस प्रशासन को खुलेआम धमका रहे हैं।अपराधियों के विरुद्ध एक प्रशासनिक कार्रवाई को सांप्रदायिक देना घोर निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि तीनों विधायक तब कहां थे जब गौ तस्करों द्वारा तुपुदाना थाना की एक पुलिस अधिकारी संगीता टोपनो को तस्करों द्वारा वाहन से कुचल कर मार दिया गया। इस हत्याकांड के आरोपियों को तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आज उसी पुलिस अधिकारी को निलंबित विधायकों के दबाव में लाइन हाजिर कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन का मनोबल गिरना और अपराधियों का मनोबल बढ़ना स्वाभाविक है। राज्य सरकार गंभीर अपराधिक मामलों में संलग्न गौ तस्करों एवं गौ मांस के कारोबारियों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करे। साथ ही कर्तव्यनिष्ठ पुलिस बल का मनोबल तोड़ने के प्रयासों पर रोक लगाए।सत्ताधारी दल के निलंबित विधायकों द्वारा प्रशासनिक मामलों का संप्रदायिक राजनीतिक बंद होना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *