आदिवासियों का संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध: बैद्यनाथ राम

लातेहार: विश्व असिवासी दिवस पर शुक्रवार को चंदवा प्रखंड क्षेत्र के मिशन स्कूल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री बैद्यनाथ राम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं पारंपरिक ढंग से मुख्य अतिथि सहित उपस्थित कार्यक्रम में अन्य लोगों का स्वागत किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवम सकाहरता मंत्री बैद्यनाथ राम ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी अधिकारों की रक्षा, शिक्षा,स्वास्थ्य एवम उसके जीवन स्तर को सुधारने के लिए संगठित होने की जरूरत है। आदिवासी समाज का योगदान हमारे देश की विविधता और संस्कृति को समृद्ध करता है। आदिवासी कम संसाधनों में बेहतर काम कर रहे हैं। वहीं घटते आदिवासियों की संख्या पर कहा कि नौकरी और रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कई सैकड़ों आदिवासी दूसरे राज्य पलायन कर गए हैं। वहीं पर घर बनाकर जीवन बसर कर रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजना चला रही है। इससे बाहर रहने वाले हजारों आदिवासी भाई बहन अपने राज्य झारखंड में लौटे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारना है।
मंत्री ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को बचाने की जिम्मेवारी समाज के सभी लोगों की है। आदिवासी प्रकृति और संस्कृति के प्रेमी होते हैं।
इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंजू,उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *