अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित: आलमगीर आलम

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी की हुई बैठक

रांची:  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन मंजूर अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पुराने विधानसभा सभागार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी की बैठक हुई।  बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,  विधायक दल के नेता जनाब आलमगीर आलम, मंत्री बदल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी उमर खान शामिल हुए।  बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ, अनुशासन कमेटी के सदस्य शमशेर आलम , सचिव शमशेर आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गुलरेज अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन वारिश कोरैसी ने किया ।
कार्यकारिणी की बैठक में सभी जिला के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण शामिल हुए। कार्यकारिणी की बैठक का मुख्य एजेंडा पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक विभाग के  संगठन को मजबूत करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण विभाग है इस विभाग का कांग्रेस पार्टी की मजबूती में अहम योगदान रहता है। जिस तरह से राष्ट्रीय नेतृत्व मंजूर अंसारी पर विश्वास जताया है मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की इनके बनने से प्रदेश काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मजबूत होगा पूरे ऊर्जा के साथ काम करेंगे नए लोग इनके मध्यम से पार्टी में जुड़ेंगे स उन्होंने आगे कहा कि देश नाजुक दौर से गुजर रहा है देश में नफरत का माहोल बना हवा है हर एक शख्स दूसरे को शक की निगाह से देख रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस देश को आजाद कराया और देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना स जिस को आज कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं  लेकिन उन्हें मालूम नही के के इस देश के खातिर  गांधी, नहरू , अंबेडकर ,आजाद ,भगत सिंह जैसे महान नेताओं ने  त्याग तपस्या और बलिदान दिया।  राजेश ठाकुर ने कहा की हम सभी का लक्ष एक है राहुल गांधी  नफरत के बाजार में मोहब्बतों की दुकान खोलना की लड़ाई  लड राहे हैं इस लड़ाई में हम सभी सहयोगी बने। राहुल गांधी ने 4 हजार किमी पैदल चल कर देश के लोगों की परेशानियों को  सुना चारों तरफ से  एक ही आवाज आई नफरत, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई   हमसब की जिम्मेदारी बनती है  की संगठन को मजबूत करें और 2024 में भाजपा की केंद्र सरकार को  सत्ता से  बेदखल करें।
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा की  मंजूर अंसारी एक मंझे हुए नेता हैं निश्चित तौर पे इनके नेतृत्व में कांग्रेस अल्पसंक विभाग का संगठन मजबूत होगा उन्होंने कहा की मेरी सरकार ने अल्पसंख्यकों के समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश किया।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा की संगठन को  बूथ स्तर पर मजबूत करें 20 24 में बीजेपी की केंद्र की सरकार को उखाड़ फेकना है।  आज देश के जो हालात हैं  वो किसी से छिपा हूवा नहीं है मगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर में कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को गांव में महल्ले में जाकर केंद्र सरकार की विफलता को बताने की जरुरत है जिस तरह से  देश में नफरत का माहौल बना हवा है  भाईचारे को खत्म कर रखा उसे भी लोगों के बीच में जाकर बताने की आवश्यकता है यह सच है कि हर शख्स भाजपा की केंद्र सरकार से परेशान है स जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है  पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार हैं इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है।
प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी उमैर खान ने कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए 4000 किलोमीटर की यात्रा किया उस यात्रा में मैं भी  शामिल था जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर 4000 किलोमीटर की यात्रा मैंने भी किया यात्रा के दौरान ये महसूस हवा की देश की हालत अच्छी नहीं है  लोग रोते हुवे बिलखते हुवे राहुल जी से मिलने आते थे और ये कहते थे राहुल जी को की किसी तरह से देश को बचा लीजिए बीजेपी ने देश को बर्बाद करदीया स ये सच है की देश के संविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है।
चेयरमैन मंजूर अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करके प्रभारी अविनाश पांडे राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की जिस विश्वास के साथ कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे जिम्मेदारी दिया है उसे हर संभव निभाने की कोशिश करूंगा  हम सभी का एक लक्ष्य होना चाहिए के किस तरह से कांग्रेस पार्टी को जिला, प्रखंड और पंचायतों में मजबूत करें आगे कहा की अल्पसंख्यक विभाग आप सभी को विश्वास दिलाता है कि सभी वर्गी के अल्पसंख्यकों को साथ लेकर बेहतर संगठन बनाने का प्रयास करेंगे संगठन में सभी कर्मठ कांग्रेसी को जगा मिलेगी जो संगठन के लिए दिन रात लगे हुवे रहते है।
कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष अख्तर असली गुलाम रब्बानी महताब सिद्दीकी हसनैन जैदी हाजी सिकंदर सलाम अंसारी तस्लीम अंसारी फैयाज केसर अरशद अंसारी गुलजार अंसारी गुलाम मुस्तफा निसार अहमद अब्दुल रऊफ , सलीम खान, प्रदेश पदाधकारी सगीर अंसारी अब्दुल करीम अंसारी सरदार संतोष सिंह सराफत अंसारी डॉ सलीम फजल खान , अब्दुल वाहिद खान महमूद अली इरफान चौधरी इसराफिल जेयाओल्हाक अजय जैन नूर मोहम्मद इकराम अंसारी मरगूब आलम तैमूर अंसारी असलम अहमद, तनवीर खान, फिरोज आलम, जेयाओल रहमान केसर तौहीद मौलाना अंसार अयूब अंसारी लाल बाबू,सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारीगण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *