राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर डीसी ने की बैठक,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रांची: 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची, निदेशक डीआरडीए, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एलआरडीसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डालसा प्रतिनिधि, विभिन्न अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन ससमय डालसा को समर्पित करें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमे प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक वाद, बैंक ऋण वसूलीवाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायाधिकरण वाद, श्रम विवाद, माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन, वन अधिनियम, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल) से संबंधित मामले, विद्युत तथा पानी बिल से से संबंधित विवादों आदि का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों की आपसी सहमति से निःशुल्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *