प्रशिक्षण सह पार्टी मिलान कार्यक्रम का राज्य के सामान्य प्रर्यवेक्षक शेखर जमुवार ने किया अनुश्रवण
खूंटी ; त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के कार्याें को सफल निष्पादन हेतु प्रशिक्षण कोषांग द्वारा तोरपा, कर्रा एवं रनिया प्रखंड में 19 मई 2022 को होने वाले द्वितीय चरण मतदान के लिए शुक्रवार को मतदानकर्मियों का मततदान प्रक्रिया संबंधित प्रशिक्षण सह पार्टी मिलान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सह पार्टी मिलान कार्यक्रम के दौरान मतदानकर्मियों को मतदान से संबंधित विविध कार्यों का विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान झारखंड के सामान्य प्रेक्षक शेखर जमुवार व कार्मिक कोषांग, खूंटी के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिषद, खूंटी के रिटर्निंग पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार ( अपर समाहर्ता, खूंटी) ने प्रशिक्षण कक्ष में मौजूद होकर प्रशिक्षण सह पार्टी मिलान कार्यक्रम का अनुश्रवण किये। मौके पर प्रशिक्षण संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदानकर्मियों की निपुणता की आकलन की गई। साथ ही मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण कोषांग, खूंटी की पुनम गुप्ता, रश्मिी बाखला, अनील भगत, दिपक तिड़ू की देखरेख में सुव्यस्थित व्यवस्थित प्रशिक्षण स्थल में मास्टर ट्रेनर संजय मिश्रा,जगद्विवेद्वी,प्रसाद, बजरंग साहू, सच्चिदानंद प्रसाद, राकेश कुमार, श्रवण बारला, राजेश तिर्की व अन्य ने मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया।

