लचर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को ले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने जेवीएनएल के निर्देशक को ज्ञापन सौंपा
रांची : प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को जेवीएनएल के निर्देशक केके वर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि राज्य आज गंभीर विद्युत संकट के दौर से गुजर रहा है ।लगातार लोडशेडिंग के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है l प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने जनता को तत्काल प्रभाव से राहत मिले इसके लिए जे वी एन एल के तरफ से प्रयास दिखना चाहिए और विशेषकर विद्युत संचरण के अधिकारियों की कार्यशैली में भी सुधार लाने का आग्रह किया राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की राजधानी के हालात इतने खराब स्थिति में है विशेषकर मोरहाबादी, रातू रोड, बरियातू कचहरी रोड मेन रोड हिंदपीरी चुटिया बहुबाजार बर्दवान कंपाउंड लालपुर कोकर हीनू कडरू कोई ऐसा इलाका नहीं है जहाँ लोग परेशान हाल नहीं है l
जे वी एन एल के निर्देशक के के वर्मा से परेशानी को स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग प्रयासरत है लेकिन मौजूदा संकट की स्थिति पूरे देश में है l जे वी एन एल प्रयासरत है आज वर्तमान में दिन में फूल लोड बिजली की सप्लाई हो रही रात्री में दिक्कत आ रही है उसपर भी विभाग प्रयासरत l
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की बिजली विभाग द्वारा लोगों को विलंब से दिए जा रहे बिजली बिल जिसके कारण मासिक खपत के आकलन में की जा रही गड़बड़ी के कारण, मासिक 400 यूनिट बिजली खपत पर मिलने वाली सब्सिडी लाभ से लोग वंचित रह जा रहे हैं, बिजली बिल में की जा रही इस गड़बड़ी को रोकने के लिए निम्नलिखित मांग की।
बिजली बिल में खपत आकलन में की जा रही इस गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए l
बिजली बिल खपत आकलन में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
बिजली बिल खपत आकलन में हुई इस गड़बड़ी से बिजली उपभोक्ताओं से वसूले गए अतिरिक्त रकम की वापसी सभी पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल की जाए।

