5 अप्रैल को नई दिल्ली में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस नेताओं की होगी बैठक
रांची :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि आगामी 5 अप्रैल को नई दिल्ली में एक बार फिर पार्टी नेताओं की बैठक होगी जिसमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,मोर्चा संगठनों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत वरीष्ठ नेतागण शामिल होंगे।
आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के बुलावे पर मोर्चा-संगठनों और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की नई दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मार्गनिर्देश और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में चलने वाले जिलावार संदेश यात्रा के प्रारूप पर चर्चा होगी।
आलोक दूबे ने कहा कि अब पार्टी के ग्रास रूट कार्यकर्त्ताओं को हर स्तर पर सम्मान मिलना शुरू हो जाएगा और आम कार्यकर्त्ताओं की भावना के अनुरूप ही संगठन के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी की ओर से सभी पार्टी नेताओं को अलग-अलग टास्क दिये गये है,ताकि गांव से लेकर शहर तक कांग्रेस संगठन मजबूत हो सके।
12 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले संदेश यात्रा की रुप रेखा भी तय की जाएगी।

