प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों की उन्नयन की आधारशिला का किया उद्घाटन

रांची: केंद्र की मोदी सरकार देशभर में रेलवे स्टेशनों का कायकल्प करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। पूरे देश मे 508 रेलवे स्टेशनों की पुनरुद्धार एवम उन्न्यन करने के लिए 24,470 करोड़ रूपया से किया जाना है। द0 पूर्व रेलवे के 69 स्टेशन तथा रांची मंडल के 17 स्टेशन इसमें शामिल है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का उद्देश्य रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाकर शहर को विकास के पथ पर आगे लाना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। रिडेवलपमेंट के बाद ये रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशंस की तरह दिखेंगे।
रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने के पीछे सरकार का उद्देश्य शहरों को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। इसलिए इन रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर्स के रूप में रिडेवलप किया जाएगा। इससे रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को विकास की एक दिशा मिलेगी।
श्री प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवम साधुवाद देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने एक सपना देखा था।उसे धरातल में उतारने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे है इसलिए वे बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड़ खनिज संपदा वाला राज्य है,2014 से पहले कभी भी रेलवे यात्रियों की सुविधा पर ध्यान नही दिया जाता था। सिर्फ खनिज की ढुलाई पर ध्यान में रखकर रेलवे पर खर्च की जाती थी। लेकिन आज मोदी सरकार में रेलवे के आम यात्रियों की सुविधा का ख्याल जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे की बजट में चार गुना की वृद्धि की गई है। इसे 65 हज़ार करोड़ से बढ़कर 2 लाख 40 हज़ार करोड़ किया गया है। यह नया विकसित,समर्थ,आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *