प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा-झारखंड में सुखाड़ और अकाल है और सीएम हेमंत सोरेन ने यूपीए के विधायकों को मौज मस्ती करने रायपुर भेज दिया

रांची : झारखंड में सियासी संकट बरकरार है। मंगलवार को यूपीए के 31विधायक इंडिगो फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना हो गए। सभी को सेफ जोन में भेज दिया गया। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार और उसके मंत्री-विधायकों को राज्य की जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। अपने मौज मस्ती के लिए झारखंड छोड़ रायपुर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ और अकाल पड़ा हुआ है,इस समस्या को हल करने की भी जरूरत यूपीए के विधायकों ने नहीं समझा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए के सभी विधायकों को पिकनिक करने रायपुर भेज दिया है। राज्य की जनता सब देख रही है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि अस्पताल में तड़प तड़प कर मर गई अंकिता को यदि सीएम चार्टड प्लेन की व्यवस्था कर बड़े अस्पतालों में इलाज करवाते तो आज अंकिता हम लोगों के बीच होती। लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे जरूरत नहीं समझा। एक पत्थरबाज को एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाता है और अंकिता को मरने छोड़ दिया जाता है। यह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। भाजपा इसका माकूल जवाब देगी ।
उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन भाजपा अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरे राज्य में आंदोलन शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *