दो दिवसीय मुड़मा जतारा मेला का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन
मंडार: दो दिवसीय मुड़मा जतारा मेला का सोमवार की देर शाम उद्घाटन हो गया। पूर्व सीएम सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मेला का उद्घाटन किया।इस अवसर पर सांसद सुदर्शन भगत, विधायक नवीन जायसवाल,भाजपा नेता सन्नी टोप्पो सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
मौके पर भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा मुड़मा जतारा मेला एक ऐतिहासिक मेला होता है। बीते कई वर्षों से यहां पर मेला लग रहा है। मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहता है।मुड़मा जतारा मेला के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है।

