आज से शुरुआत करें पर्यावरण संरक्षण: डॉ. सिन्हा
रांची: रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष का थीम ” भूमि बहाली, सूखा लचीलापन एवं मरुस्थलीकरण नियंत्रण ” पर आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन अतिथियों क्रमशः डॉ अजीत कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, प्रियेश कुमार वर्मा, डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ बिनोद नारायण एवं डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया एवं एन एस एस लक्ष्य गीत के साथ किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा किआज से पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि 40वर्ष पूर्व राँची का पर्यावरण बहुत ही मनोरम था एवं वर्तमान समय में पृथ्वी का तापमान 1° है तथा इसमें इतना और वृद्धि होने से ग्लेशियर समाप्त हो जाएगा।उन्होंने सभी को समय रहते सचेत होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व प्रधान वन संरक्षक आई एफ एस श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत ऑक्सिजन की पूर्ति स्वयं को करनी चाहिए इसके लिए हम जहां रहते हैं वहाँ जैसा जगह मिले वहाँ वैसा पौधा लगाकर इसको पूरा करना सबका नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।उन्होंने कहा कि पुराने समय में जो सकून बिना पंखे की थी वो आज ए सी में भी नहीं है।इन्होंने कहा कि जंगल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और विकास के नाम पर आजकल वनों की अंधाधुंध कटाई और बड़े- बड़े इमारतों का निर्माण किया जा रहा है जो मानव जीवन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
इस अवसर पर आई एफ एस सह पूर्व प्रधान वन संरक्षक श्री प्रियेश कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मानव रूपी जीवन में धरती को माँ का दर्जा दिया गया है और आज विकास के नाम पर कहीं न कहीं पर्यावरण को हानि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पौधा लगाने एवं उनको बचाने से काफी हद तक पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
आज के कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया और विषय का प्रस्तावना एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन एस एस की टीम लीडर्स आस्था दीप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आर यू के कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण ने किया।
04 जून को सम्पन्न विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नांकित हैं:-
भाषण-
प्रथम- क्षितिज दासगुरु(जेवीएम श्यामली)
द्वितीय – प्रणव कुमार तिवारी(मारवाड़ी महाविद्यालय) व आयेशा फातिमा(महिला महाविद्यालय)
तृतीय – सौम्या सिन्हा(समर्पणदीप बीएड कॉलेज) व भारती बर्मन(मनराखन महतो बीएड कॉलेज)
निबंध लेखन:-
प्रथम- जीवंती किन्डो(जे डी नेशनल बीएड कॉलेज)
द्वितीय – सुजिता मुण्डू(गोस्सनर काॅलेज) व सुप्रिया (समर्पणदीप बीएड कॉलेज)
तृतीय – दिव्या कुमारी (मनराखन महतो बीएड कॉलेज) व नंदिनी कुमारी(उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज)
चित्रकला प्रतियोगिता:-
प्रथम- समृद्धि सुमन(जेवीएम श्यामली)
द्वितीय – सचिन कुमार (बाॅटनी, पीजी) व रिया मेटे(समर्पणदीप बीएड कॉलेज)
तृतीय – मनीषा कुमारी(बाॅटनी, पीजी) व स्मृति वर्मा(समर्पणदीप बीएड कॉलेज)
आज के कार्यक्रम में डीन मानविकी डॉ अर्चना दुबे, डॉ बी के सिन्हा, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र शुक्ला, संस्कृत विभाग की अध्य्क्ष डॉ उषा टोप्पो, गणित विभागाध्यक्ष डॉ आशा लता केसरी, डॉ वी एस झा, डॉ स्मृति सिंह, डॉ ज्योतिप्रकाश,कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ किशोर सुरीन, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिन्हा, जयनारायण महतो, आनंद कुमार भगत, संदीप कुमार आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित, रिकेष, आदित्य, अंगिता, निवेदिता, प्रेरणा, तनिष्क, स्मृति, हर्ष, अतुल, संकल्प, क्षणिका, उदय, ऋषि आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
आज के कार्यक्रम में शामिल 300 से ज्यादा एन एस एस के स्वयंसेवकों को राँची नगर निगम द्वारा पौधा वितरित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।

