एसएसबी के जवानों ने छापेमारी अभियान में 3.4 किलो ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त किया

खूंटी: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कम्पनी हूंट के असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में 26वीं वाहिनी एफ कम्पनी के सशस्त्र बल और अड़की पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में खूंटी तमाड़ रोड स्थित हेम्बरम गांव के समीप बीती रात में 3.4 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ में एक बाइक भी जब्त किया है।
असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया की अफीम के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार चल रहा है। इसी क्रम में बीती रात अड़की की ओर से एक बाईक को रोक कर जवानों द्वारा टॉर्च लाईट के माध्यम से बाईक को रूकने का इशारा किया। लेकिन बाईक सवार व्यक्ति दूर से ही बाईक मोड़ कर भागने लगा। भागने के क्रम में बाईक सवार सशस्त्र बलों को देख अपने बाईक को जंगल की तरफ मोड़ दिया और झाड़ी में बाईक एवं साथ में रखे बैग छोड़ कर भाग गया। जब जवानों ने पीछा कर बाईक के नजदीक पहुंचा तो देखा एक ब्लू रंग का अपाची बाईक नम्बर JH20D9210 और एक नीले रंग का बैग छोड़ कर रात व जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। तत्पश्चात जवानों ने आस पास के इलाके को सर्च किया । सर्च करने के बाद जब एस.एस.बी व पुलिस के जवानों ने बैग को सर्च किया तो बैग के अन्दर प्लास्टिक में लगभग 3.4 किलो ग्राम गांजा मिला साथ ही बैग के अन्दर एक काला रंग का पर्स भी मिला जिसमें आधार कार्ड,पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं दो ए.टी. एम कार्ड भी बरामद किया गया।
बरामद किए गए दस्तावेजों पर विकास हाड़ी का नाम अंकित है और पता धनबाद का लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *