20.5 एकड में लगे अवैध अफीम की फसल को एसएसबी के जवानों ने किया नष्ट
खूंटी: सोमवार को 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एसडी. शेरखा ने के दिशा निर्देश पर भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत एसएसबी ‘एफ’ कम्पनी हूंट और थाना मरांहदा के द्वारा विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,जिसमें गांव डांडिया, जोजोहातु इलाके में 20.5 एकड (लगभग) लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया I इस मौके पर एस.एस.बी. एफ कम्पनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर कपिल नागर, सहायक उप निरीक्षक – अजीत कुमार सिंहा , मुख्यआरक्षी-,-घनश्याम वर्मा एवं सा.आ.मिलनकुमार,दिलेश्वर
भूटिया के साथ अन्य सशस्त्र बल व मारनगहदा थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे।

