अफीम की खेती करने वालों की अब खैर नहीं, एसएसबी ड्रोन से कर रही है निगरानी
खूंटी: जिले में अवैध अफीम खेती के खिलाफ 26 वीं एसएसबी एफ कंपनी भी काफी एक्टिव हो गई है। कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर अड़की के असिस्टेंट कमांडेंट निलेश सन्तोष मासुले के नेतृत्व में अड़की क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से अफीम के फसल की जानकारी ले रही है और नष्ट कर रही है। ड्रोन के माध्यम से मार्क कर रही है और जीआर निकाल कर पुलिस को भी शेयर कर रही है। ताकि इलाके में एक भी जगह अफीम की खेती नहीं हो पाए। नक्सल ऑपरेशन के साथ साथ SSB अफीम की खेती को भी नष्ट कर रही है। ताकि इलाके में अफीम की खेती से ग्रामीण बचे। इसके साथ ही एसएसबी ग्रामीणों को अफीम खेती छोड़ वैकल्पिक खेती करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।

