एसएसबी के डीआईजी ने 26वीं वाहिनी एसएसबी के सभी कम्पनियों के साथ की बैठक
खूंटी: नई दिल्ली से झारखंड पहुंचे एसएसबी’ के डीआईजी अनुज थपलियाल दो दिवसीय दौरे के क्रम में रांची और खूंटी जिले में स्थापित 26वीं वाहिनी एस. एस. बी के सभी कम्पनियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम तमाड मे स्थित 26 वीं वाहिनी एसएसबी के ‘जी.’ कम्पनी की सुरक्षा व्यवस्था और इलाके का जायजा लिया और इलाके में परिभ्रमण भी किया। 26 वीं वाहिनी एस. एस. बी के ‘जी.’ कंपनी के कंपनी कमांडर अजीत कुमार उपाध्याय(सहायक कमांडेंट)ने उन्हें कार्यक्षेत्र के बारे मे समुचित जानकारी दी। सोमवार को श्री थपलियाल ने जवानों से बातचीत की और उनके साथ ही भोजन किया और जवानों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि सभी जवान ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से अपने कर्त्तव्यों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से भी बातचीत किया। इस दौरे पर उनके साथ 26 वीं वाहिनी एस. एस. बी के कार्यवाहक कमांडेंट दिनेश कुमार (उप कमांडेंट), डाॅक्टर ए.फैजल खान (कमांडेंट/मेडिकल) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।साथ ही DIG अनुज थपलियाल 26 वीं वाहिनी एस एस बी एफ कम्पनी हूंट का भी निरीक्षण किए।

