शराब के शौकीन देख-परख कर ही छलकाएं जाम, कहीं नकली न हाथ लग जाए
रांची: होली में शराब के शौकीन देख-परख कर ही जाम छलकाएं। कहीं नकली न हाथ लग जाए। नहीं तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं। इस बार होली पर राज्यभर में बड़े पैमाने पर नकली शराब खपाने की तैयारी है. हाल ये है कि बड़े पैमाने पर लोकल शराब पर ब्रांडेड का लेवल लगाकर बाजार में उतरने की तैयारी है. वजह यह भी है कि दो साल कोरोना संक्रमण की वजह से रंगों की जुदाई के बाद इस बार की होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार शराब के बाजार में ब्रांडेड शराब की बेहद कमी है क्योंकि नयी शराब नीति की आहट और महज एक माह के एक्सटेंशन से कारोबारियों ने इस बार अपने गोदामों में शराब का उठाव बेहद कम किया है. ऐसे में शराब के शौकीनों को धोखे से नकली शराब भी पकड़ायी जा सकती है.
रांची शराब खुदरा बिक्रेता संघ के अनुसार शराब कारोबारियों को होली का इंतजार रहता है. लेकिन, जिस ब्रांड के शराब की बाजार में डिमांड है. वह डिपो में उपलब्ध ही नहीं है. उन्होंने बताया कि मार्च में लाइसेंस नवीनीकरण की भी समस्या है. किन शराब कारोबारियों को एक्सटेंशन मिलता है किन्हें नहीं इसे भी देखना समझना होगा. क्योंकि वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य के कुल 1428 कारोबारियों में ढाई सौ से ज्यादा कारोबारी ये धंधा छोड़ने का मन बना चुके हैं.

