तेज रफ्तार का कहरः महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
गिरिडीहः गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित कुम्हरलालो मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। । महिला की पहचान 70 वर्षीय कल्पना देवी के रूप में हुई है। ।घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से गिरिडीह सदर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पालगंज निवासी उपेंद्र लाहकार,उसकी मां तथा बेटी ऑटो से गिरिडीह की ओर जा रहे थे। इस बीच ओवरटेक करने के चक्कर में एक ऑटो ने दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

