मोहनिया (कैमूर) के एसडीएम के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी,हथियार एवं नकदी बरामद
पटना: बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज तड़के मोहनिया (कैमूर) के एस डी एम सत्येंद्र प्रसाद के सरकारी एवं प्राइवेट आवासों पर एक साथ छापामारी की ।इस छापामारी में हथियार के साथ हैं लाखों रुपए नकदी बरामद की सूचना है । यह छापामारी मोहनिया पटना और बेतिया में की गई।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट में दर्ज कांड संख्या 01/2023 के अनुसार सत्येंद्र प्रसाद वर्तमान में कैमूर जिला के मोहनिया में एसडीएम है ।उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत स्पेशल विजिलेंस यूनिट को लगातार मिल रही थी। यूनिट ने मामले की जांच पड़ताल के बाद इस शिकायत को सही पाया और 31 मई 2023 को मामला दर्ज करने के बाद आज सुबह एस डी एम श्री प्रसाद के मोहनिया पटना और बेतिया स्थित आवास पर एक साथ छापामारी किया ।स्पेशल विजिलेंस यूनिट की 10 सदस्यीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने राजधानी पटना स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के प्रभु अपार्टमेंट में छापा मारा ।इस छापामारी में महिला थाने की पुलिस भी सहयोग कर रही है । अपार्टमेंट में एस डी एम सत्येंद्र प्रसाद का निजी आवास है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापामारी के दरमियान विजिलेंस यूनिट को एक ब्रीफकेस में विदेशी पिस्टल के साथ ही जेवरात एवं नगदी बरामद किए गए ।देर शाम तक स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम नोटों की गिनती कर रही थी ।घर का तलाशी भी लगातार जारी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस डी एम श्री प्रसाद पर 84 लाख रुपए आय से अधिक की संपत्ति एकत्रित किए जाने का आरोप है ।मोहनिया और बेतिया के आवास पर भी देर शाम तक छापामारी का क्रम जारी था।