झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू,सीएम हेमंत सोरेन सदन में बहुमत साबित करेंगे..
रांची: संभावनाओं का प्रदेश झारखंड में फिर से सदन में आज यानी 8जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे। सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है और पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा शुरू हो गई है। स्पीकर रविंद्रनाथ महतो सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को शांति से अपनी बातों को रखने को कह रहे हैं।
सत्ता पक्ष के विधायकों का मानना है कि सरकार बड़ी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर धरना दिया। बीजेपी विधायकों ने कहा कि यह सरकार जमीन,बालू और कोयला की चोरी करवा रही है। चार महीने में यह सरकार जमकर जनता का पैसा लूटने का काम करेगी।
कब-कब आया झारखंड विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव 23 नवंबर 2000 – बाबूलाल मरांडी (मुख्यमंत्री) – बहुमत साबित किया 11 मार्च 2005 – शिबू सोरेन (मुख्यमंत्री) – प्रोटेम स्पीकर द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी गई 15 मार्च 2005 – अर्जुन मुंडा (मुख्यमंत्री) – बहुमत साबित किया 14 सितंबर 2006 – अर्जुन मुंडा (मुख्यमंत्री) – बहुमत नहीं होने के कारण सदन में इस्तीफा की घोषणा 20 सितंबर 2006 – मधु कोड़ा (मुख्यमंत्री) – बहुमत साबित किया 29 अगस्त 2008 – स्टीफन मरांडी (संसदीय कार्य मंत्री) – बहुमत से स्वीकृत 07 जनवरी 2010 – रघुवर दास (संसदीय कार्य मंत्री) – बहुमत से स्वीकृत ने 30 मई 2010 – सुदेश महतो (उप मुख्यमंत्री) – बहुमत नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का इस्तीफा 14 सितंबर 2010 – हेमंत सोरेन (उप मुख्यमंत्री) – बहुमत से स्वीकृत 18 जुलाई 2013 – हेमंत सोरेन (उप मुख्यमंत्री) – बहुमत से स्वीकृत 05 सितंबर 2022 – हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री) – बहुमत साबित किया 05 फरवरी 2024 – चंपई सोरेन (मुख्यमंत्री) – बहुमत साबित किया
और आज 8 जुलाई को हेमंत सोरेन विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।