नीट की परीक्षा में 565 रैंक लाकर विशेष चंद्र पोद्दार ने किया क्षेत्र एवं समाज का नाम रौशन
गोला:गोला प्रखंड क्षेत्र के कोटवार टोला निवासी शत्रुघ्न चंद्र पोद्दार के पुत्र विशेष चन्द्र पोद्दार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट(एमबीबीएस)की परीक्षा में 565 रैंक लाकर पूरे क्षेत्र एवं समाज का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से 720 अंक में 695 अंक लाकर कुल 99.97 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता के लिए अपने टीचर, माता और पिता के अलावे अपनी बड़ी बहन को इसका श्रेय दिया है। साथ ही कहा कि डॉक्टर बनकर वे गरीब मरीजों की सेवा करेंगे।साथ ही कहा कि मेहनत से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उनके इस सफलता पर सुवर्ण वणिक समाज के अध्यक्ष प्रताप पोद्दार, सचिव बापी पोद्दार, कोषाध्यक्ष गौर चंद्र पोद्दार, पंचम चंद्र पोद्दार, नवदीप पोद्दार, जितेन्द्र कुमार, बसंत पोद्दार, सनत पोद्दार, अनूप पोद्दार, नरेन्द्रनाथ चौधरी, सुखदेव पोद्दार, दिनेश पोद्दार , ब्रजेश कुमार दास,जनार्दन पाठक,मुखिया बुलटी देवी,रूपेश पोद्दार, दीपक पोद्दार आदि ने हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

