जन शिकायत समाधान प्रचार वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खूंटी: जिले में निवास करने वाले नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से 10सितंबर को जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं उन्हें कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने नगर भवन से हरीझंडी दिखाकर कार्यक्रम प्रचार वाहन को रवाना किया। यह वाहन जिले सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर आमजनों को कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी देने का कार्य करेगा।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुमण्डल के 05 थाना कमशः, मुरहू, सायको, अड़की एवं मारंगहादा थाना के लिए नगर भवन में तथा तोरपा पुलिस अनुमण्डल के 03 थाना कमशः तोरपा, तपकरा एवं रनिया थाना क्षेत्र के लिए तोरपा स्थित सभागार (तोरपा थाना परिसर) में किया जाएगा।
उक्त निर्धारित तिथि एवं समय को खूँटी पुलिस अनुमण्डल अन्तर्गत खूँटी, मुरहू, अड़की, सायको एवं मारंगहादा थाना क्षेत्र के निवासी अपने शिकायतों के निष्पादन/निवारण हेतु नगर भवन में तथा तोरपा पुलिस अनुमण्डल अन्तर्गत तोरपा, तपकरा एवं रनिया थाना क्षेत्र हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, तोरपा स्थित सभागार (तोरपा थाना परिसर) में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भाग ले सकते है। विशेष परिस्थिति में आम जनता को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम स्थल नगर भवन में आने के लिए उनकी आवागमन के लिए नजदीकी थाना में वाहन की व्यवस्था की गई है, जो समय-09:00 बजे पूर्वाह्न में संबंधित थाना से नगर भवन के लिए प्रस्थान करेगी।

