स्मारिका गीता प़श्नोतरी और आदर्श2022 मंथन का हुआ विमोचन
पटना. उद्योग विभाग और न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा आज शनिवार को बर्षांत पर गीता प़श्नोतरी और आदर्श 2022 मंथन का विमोचन उद्योग विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया इस अवसर पर गीता प़श्नोतरी की लेखिका डा. ममता मेहरोत्रा उपस्थित थे इस अवसर पर आदर्श 2022 मंथन के संपादक डी एल शर्मा द्वारा प्रथम पत्रिका के प्रकाशन पर उन्हें धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा गीता प्रश्नोत्तरी और आदर्श 2022 मंथन पत्रिका का विमोचन किया गया उन्होंने कहा कि साहित्य के प्रति लोगों के रुझान समाजिक समरसता को बरकरार रखेगी जो समाज के लिए उपयोगी साबित होगा उन्होंने गीता प्रश्नोत्तरी की लेखिका डॉक्टर ममता मेहरोत्रा और आदर्श 20 22 मंथन पत्रिका के संपादक डी एल शर्मा को पुस्तिका प्रकाशन के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर उद्योग विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव एवं साहित्यकार डॉ दिलीप कुमार गीतकार समीर परिमल विशेष रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम में पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनमोल कुमार महासचिव मुकेश कुमार उपाध्यक्ष अमित कुमार एवं सचिव आंचल कुमारी द्वारा उद्योग विभाग से संपर्क स्थापित कर गीता प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ आदर्श 20 22 मंथन पत्रिका के विमोचन के लिए अग्रणी भूमिका अदा की गई

