फुटबॉल प्रतियोगिता में सोनाहातू,तमाड, ओरमांझी,कांके, अनगड़ा, राहे, मांडर, खलारी प्रखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
रांची: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय राँची जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण पुरुष-महिला फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन खलारी ,मांडर, कांके, ओरमांझी, तमाड, सोनाहातू, अनगड़ा, राहे प्रखंड की टीम क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंची।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी, राँची संजीत कुमार ने महिला खिलाड़ियों से एवं पुरुष खिलाड़ियों से साझा के खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने परिचय प्राप्त कर किया।
पूरे मैच एवं मंच का संचालन बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2,धुर्वा, राँची के शारीरिक शिक्षक अजय झा तथा फुटबॉल प्रशिक्षक पूरन चंद्र महली ने संयुक्त रूप से किए।
पूरे मैच के निर्णायक के रूप में जयंत उरांव, रोहित कच्छप, निशांत खलखो, छोटू मुंडा, शिशिर मिंज, धीरज उरांव ने अहम भूमिका निभाई।
आज पुरुष वर्ग का मैच इस प्रकार हुआ:-
- रातू प्रखंड को मांडर प्रखंड ने 1-0 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
- तमाड प्रखंड ने बुडमू प्रखंड को संघर्षपूर्ण मैच में 4-3 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
- सोनाहातू प्रखंड ने ईटकी प्रखंड को 4-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किए।
- अनगड़ा प्रखंड ने नामकुम प्रखंड को पेनाल्टी सूट में 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किए।
- राहे प्रखंड ने संघर्षपूर्ण मैच में लापुंग प्रखंड को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किए।
तीसरे दिन का खेल सुबह आठ बजे प्रारम्भ होगा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच साढ़े तीन बजे प्रारम्भ होगा।