बेटे ने पिता की हत्या कर शव को दफनाया, 19 दिन बाद प्रशासन ने कब्र से निकाला बाहर
गुमला: जिला अंतर्गत जारी थाना स्थित जरडा पंचायत के बरवाडीह गांव निवासी कमलेश चीक बड़ाइक (32 वर्ष) ने अपने पिता सुखदेव बड़ाइक की 16 अगस्त को हत्या कर दी. इसके बाद पिता के शव को करमडांड़ में दफना दिया.
कई दिनों से लापता सुखदेव को जब ग्रामीणों ने नहीं देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. रविवार की शाम को पुलिस ने कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने अपने पिता की हत्या कर शव को दफनाने की जानकारी दी. इसके बाद सोमवार की सुबह को मजिस्ट्रेट रेशमा रेखा मिंज की उपस्थिति में शव को जारी पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, शव काफी सड़ जाने के कारण रिम्स रांची भेज दिया गया. जबकि, पुलिस ने हत्या के आरोपी पुत्र को सोमवार को जेल भेज दिया.
ऐसे खुला हत्या का राज
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुखदेव बड़ाइक गांव में दिखायी नहीं देने पर उसके पुत्र कमलेश चीक बड़ाइक से पूछताछ किया, तो उन्होंने कहा कि उसका पिता घर निकलकर कहीं चले गये हैं. मुझे भी जानकारी नहीं है. मैं अपने पिता को खुद खोज रहा हूं. लेकिन, पता नहीं चल रहा है. तब ग्रामीणों ने मृतक के बेटे से कहा कि थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने से पुलिस सुखदेव को खोजेगी. यह सुनकर कमलेश डर गया. वह थाना जाने से इंकार कर दिया, तो ग्रामीणों को शक हुआ कि सुखदेव के साथ कुछ हो गया है. ग्रामीणों ने रविवार को इसकी सूचना जारी थानेदार मनीष कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानेदार बरवाडीह गांव पहुंचा. पुत्र कमलेश चीक बड़ाइक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूला.
इस कारण कर दी हत्या
आरोपी पुत्र ने पुलिस को बताया कि मैं अपने पिताजी को अचानक गाल में थपड़ मारा. जिससे वह पत्थर में गिर गये. इससे उसकी मौत हो गयी. जब हत्या करने का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता द्वारा बैल, बकरी एवं खेत को बेचने से मना करते थे. इसलिए हत्या कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी शराबी किस्म का व्यक्ति है. वह घर के बैल, बकरी एवं खेत को शराब पीने के लिए बेचने का प्लान करता था, तो पिता उसे नहीं बेचने देते थे. उसी गुस्से में पिता की हत्या कर बरवाडीह के करमडांड़ में दफना दिया.
शव को भेजा गया रांची : थानेदार
इस संबंध में थानेदार मनीष कुमार ने कहा कि मजिस्ट्रेट की उपस्थित में दफनाए शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया. सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. सड़ जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया.