पुलवामा हमलें में शहीद हुए जांबाज शहीदों के चौथी बरसी पर समाज सेवी ने अभिव्यक्ति जाहिर की

हजारीबाग :– 14 फरवरी 2019 यह एक ऐसा दिन जो पुरे भारत में सभी के आंखों में आसूं दे गया। इसी दिन पाकिस्तान समर्थित आंतकवादी के नापाक इरादे मनसुबे पर सफल रहा। कश्मीर के पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए साथ ही कई जवान गंभीर रुप से घायल हुए।

इसी नम अभिव्यक्ति के साथ हजारीबाग के समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन ने संपूर्ण भारत एवं अपने हजारीबाग के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को प्रेम दिवस यानि ‘वैलेंटाइन डे’ ना मनाये बल्कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अभिव्यक्ति जाहिर की। उन्होंने कहा आज दुनिया भर में जहां लोग प्यार के नशे में डूबे हुए अपने प्यार का इजहार करने में लगे हैं वहीं भारत में उन शहीदों को याद भी किया जाये जो 14 फरवरी पर पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे साथ ही साथ श्री जैन ने कहा कि देश पर हुए इस भीषण और कायराना हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया। 14 फरवरी आतंकी हमले की चौथी बरसी हैं पूरा देश अपने जांबाज शहीदों की शहादत को नमन करे साथ ही अंग्रेजी त्यौहार को मानने में प्रहेज करें साथ ही साथ कहा की 14 फरवरी को दोपहर 3 बजें हजारीबाग के शहीद स्मारक स्थल मे पुलवामा में शहीद हुए 45 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *