सुकरीगढ़ा में विवाह भवन का समाजसेवी बजरंग महतो ने किया शिलान्यास
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुकरीगढ़ा स्थित स्वर्णकार धर्मशाला परिसर में विधायक मद से 10 लाख 14 हजार 500 रूपए की लागत से बनने वाले विवाह भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी बजरंग महतो ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण करते हुए इसका शिलान्यास किया और पहली ईंट देकर विवाह भवन निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से जुड़ी और कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी मैं आपलोगों के साथ हूं। जबकि समाजसेवी बजरंग महतो ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों की सुविधा को देखते हुए विधायक ममता देवी के प्रयास से यहां विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। समाज हित में जहां भी हमलोगों की जरूरत होगी, हमलोग हर समय आपलोगों के साथ खड़े रहेंगे। इससे पूर्व पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय आर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन अयोध्या प्रसाद वर्मा ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद अग्रवाल, सीता देवी, जानकी देवी, कालीचरण वर्मा, जनार्दन पाठक एवं संतोष सोनी, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, लूमनाथ महतो, गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, तस्लीम अंसारी, युवा नेता दिनेश कुमार महतो, अक्षय सोनी, अभिकर्ता अनिल कुमार महतो, समाजसेवी डॉ. गोविंद प्रसाद, पूर्व मुखिया माथुर महतो, दिलीप प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, दशय प्रसाद आर्य, संत कुमार प्रसाद, मेवालाल साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

