समाज कल्याण पदाधिकारी ने मुरहू प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पोषण वाटिका का किया निरीक्षण
खूंटी: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने शनिवार को मुरहू प्रखंड में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र स्थलों का निरीक्षण किया। मुरहू प्रखंड के इथे, पोकला तथा गोरा टोली के आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित वीएचएसएनडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम एवं सहिया सभी उपस्थित पाई गईं तथा सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही थीं। पोषाहार वितरण, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का कार्य सही ढंग से संपन्न पाया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया।
वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के साथ साथ शिक्षा को लेकर भी निर्देशित किया गया। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को उनकी कार्यकुशलता के लिए प्रोत्साहित किया और निर्देश दिया कि भविष्य में भी सभी गतिविधियों को इसी तत्परता एवं समर्पण के साथ संपादित किया जाए ताकि लाभार्थियों तक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंच सके।

