खेल प्रतियोगिता से होता है सामाजिक समरसता कायम

भोजपुर(आरा )जिले के उदवंतनगर प्रखंड अंतर्गत कारीसाथ गांव में बलराज बाबा के स्मृति में घोडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले विधिवत रूप से बलराज बाबा की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद खेल मैदान पर घोड़दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में यूपी बिहार के दर्जनों घुडसवारों ने भाग लिया। इस दौरान भीषण गर्मी में भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने घोड़दौड़ प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया।इस दौरान घुड़सवारों ने एक से बढ़कर एक हिम्मतवाले करतब दिखाएं। लोगों ने खूब तालियां बजाई। सुल्तान से लेकर राजा व चेतक जैसे घोड़े इसमें शामिल हुए। दर्जनों घोड़े के बीच भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत रूपबांध गांव का घोड़ा सुल्तान ने बाजी मारी व शील्ड पर कब्जा जमाया। वही इस संदर्भ में कारीसाथ के मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता सामाजिक समरसता के साथ-साथ कलात्मकता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच है।अंतरराज्यीय व जिले के घुडसवारों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कला-कौशल को जिस ढंग से अभिव्यक्त किया। वह अपने आप में बेमिसाल है। ऐसी प्रतियोगिताओं में किसी की भी विजय व पराजय नहीं होती।बल्कि एक ऐसी व्यवस्था का प्रार्दूभाव होता है, जो समाज में एकता, अखंडता एवं आपसी भाईचारे का माहौल सृजित करता है। उन्होंने इसके लिए समिति सदस्यों को साधुवाद भी दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *