तोपा पंचायत में मनरेगा कार्यों का किया गया सामाजिक अंकेक्षण
कुजू। तोपा पंचायत में महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्ण किए गए कार्यों को लेकर शनिवार को तोपा पंचायत सचिवालय में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पांच सदस्य ज्यूरी टीम का गठन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में माडू प्रखंड से आए नासिर हुसैन, लक्ष्मी देवी, समाजसेवी पूरण गंझू, पंसस निर्मल करमाली व मनरेगा मजदूर मो. शमीम अंसारी उपस्थित थे। अंकेक्षण दल में रिजवाना खातून, बालमती देवी व अब्दुल अंसारी ने सहयोगी के रूप में कार्य किया। योजना एवं मजदूरों की सत्यापन को लेकर ज्यूरी द्वारा सुधार करने का आश्वासन देते हुए कुल 1050 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं 4330 रुपए की रिकवरी भी कि गई। अंकेक्षण टीम में गीता देवी, चंदन कुमार, उमा देवी, हसनैन अंसारी व रुकसाना खातून शामिल थे। जनसुनवाई के दौरान पंचायत मुखिया अरशद अंसारी, रोजगार सेवक मो. इस्फाक, हाजी शाहिद अली, शमशेर अंसारी, शाजिया खातून, नुजहत परवीन, प्रीति गुप्ता, दीपक गंझू आदि लोग मौजूद थे।

